बेबाक नाजिया इलाही ने कुल्टी में की हनुमान पूजा (Video)
नाजिया इलाही खान ने कहा बंगाल में नमाज के पहले अनुमति नही ली जाती है लेकिन हनुमान चालीसा पाठ के लिये कोर्ट से अनुमति लेना पड़ता है। नाजिया इलाही खान ने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद एवं मालदह खुलेआम उपद्रव किया जा रहा है।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शनिवार कुल्टी में फायरब्रांड भाजपा समर्थक नाजिया इलाही खान ने कुल्टी रेलपार के हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना।
नाजिया ने अपने को सनातनी बताते हुये कहा कि उन्होंने उज्जैन एवं ओंकारेश्वर में लाखों सनातनी के बीच पूजा अर्चना की है। उन्होंने कहा कि बंगाल में नमाज के पहले अनुमति नही ली जाती है लेकिन हनुमान चालीसा पाठ के लिये कोर्ट से अनुमति लेना पड़ता है। नाजिया इलाही खान ने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद एवं मालदह खुलेआम उपद्रव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चंद मुसलमान के ठीकेदारों ने वक्फ बोर्ड को अपना जागीर बना दिया था, अमित शाह ने वक्फ बोर्ड पर कानून लाकर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वालों पर लगाम लगाने का काम किया है।