चंदन राम,एएनएम न्यूज़: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार आज आसनसोल यार्ड स्थित सेटेलाइट साइडिंग में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के तत्वावधान में बड़े पैमाने पर सफल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अभ्यास के तहत एक आईसीएफ कोच को पटरी से उतार कर उसके ऊपर दूसरा रखा गया। एक कोच में आग भी लगा दी गई। दुर्घटना की गंभीरता का आकलन करने के बाद मंडल नियंत्रण विभाग द्वारा राज्य प्रशासन, अग्निशमन विभाग, पुलिस और एनडीआरएफ टीम सहित सभी संबंधितों को इसकी सूचना दी गई। /anm-hindi/media/post_attachments/a9c68397-9db.jpg)
दुर्घटना स्थल और आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर पूछताछ बूथ और हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई थी। करीब 4 घंटे के अभ्यास में एनडीआरएफ टीम के सहयोग से तैनात दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी), दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन (एआरएमवी), रेलवे क्रेन द्वारा संयुक्त रूप से घटनास्थल पर बचाव और बहाली का कार्य किया गया।