एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल की आसनसोल अदालत में कोयला तस्करी मामले में आरोप गठन में फिर देरी हुई। इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने फिर से आरोप तय करने के लिए 9 अगस्त की तारीख तय की है। कोर्ट सूत्रों के मुताबिक उसी दिन आरोप तय किये जायेंगे। सबसे पहले सीबीआई ने 43 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। उन्होंने दोबारा सप्लीमेंट्री चार्जशीट में 7 लोगों के नाम जोड़ दिए। जिनमें से 5 लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे में कुल 50 लोगों को नामजद किया गया था। बुधवार को आसनसोल की सीबीआई कोर्ट में 47 लोगों को उपस्थित होना था। लेकिन 45 लोग आये। आरोप है कि इस मामले में कई आरोपियों को अब तक आरोप पत्र नहीं मिला है। इस मामले में 25 हजार पन्नों की चार्जशीट है।
आसनसोल सीबीआई कोर्ट परिसर में हलचल शुरू हो गई है। इस दिन देखा गया कि मुख्य आरोपी अनुप माझी उर्फ लाला, जयदेव मंडल, नीरद मंडल, नारायण खड़का और अनाना भी एक-एक कर सीबीआई कोर्ट में आने लगे। कोयला तस्करी मामला में सभी आरोपी है। अब इंतजार 9 अगस्त का है उस दिन क्या होगा?