इलाके में हनुमान का आतंक! 11 घायल

अंडाल के खंडरा पंचायत के सिदुली दिघी बागान इलाके में बुधवार रात से हनुमान का आतंक फैला हुआ है। अब तक करीब 11 स्थानीय निवासियों के प्रभावित होने की खबर है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
13 MONKEY

 टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अंडाल के खंडरा पंचायत के सिदुली दिघी बागान इलाके में बुधवार रात से हनुमान का आतंक फैला हुआ है। अब तक करीब 11 स्थानीय निवासियों के प्रभावित होने की खबर है।

बता दें कि गुरुवार सुबह से हनुमानटी इलाके में दहशत फैल गई है। सूत्रों के अनुसार सुबह से अब तक करीब चार लोगों को काट चुका है। स्थानीय निवासियों ने जब वन विभाग को इसकी सूचना दी तो वन विभाग के कर्मियों ने हनुमान को पिंजरे से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हनुमान ने वन विभाग के कर्मियों पर भी हमला कर दिया। चालाक हनुमान को किसी तरह से काबू नहीं किया जा सका, जिससे स्थानीय निवासी दहशत में हैं। वे लाठी-डंडे लेकर इलाके में घूम रहे हैं।

सूत्रों से यह भी पता चला है कि पिछले गुरुवार रात से लेकर आज शुक्रवार सुबह 8 बजे तक इलाके में 6 और लोगों पर हनुमान ने हमला किया है। शुक्रवार सुबह से हनुमान ने सिदुली इलाके को छोड़ दिया और मुकुंदपुर कोलियरी इलाके में फिर से दहशत फैला दी। इलाके में स्थानीय लोगों की आंखों के सामने हनुमान एक छत से दूसरी छत पर जा रहा है।