Jamuria TMCP : बस स्टैंड में टीएमसीपी द्वारा पथ सभा, एबीवीपी और एसएफआई छात्र संगठन छोड़ देंगे मैदान

जैसे-जैसे त्रिभुज छात्र परिषद के साल गुजरते जाएंगे यह संगठन और मजबूत होगा और एबीवीपी तथा एसएफआई जैसे छात्र संगठन तृणमूल छात्र परिषद का नाम सुनकर ही राजनीतिक रूप से मैदान छोड़ देंगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Jamuria TMCP 2708

Path sabha by Jamuria TMCP

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आज जामुड़िया थाना (Jamuria police station) मोड़ स्थित बस स्टैंड में जामुड़िया (Jamuri News) ब्लॉक 1 टीएमसीपी द्वारा अगामी 28 अगस्त को होने वाली सभा को देखते हुए एक पथ सभा की गई। जहां टीएमसीपी (TMC) ब्लॉक 1 के पूर्व अध्यक्ष पिंटू दत्ता, 5 नंबर वार्ड पार्षद बंदना रुइदास,2 नंबर वार्ड पार्षद श्राबणी मंडल, ब्लॉक 1 उपाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, बब्लू पोद्दार आदि उपस्थित थे। इस मौके पर पिंटू दत्त ने कहा कि तद्भव छात्र परिषद की स्थापना दिवस के मौके पर जामुड़िया से बीते वर्षों में जितने छात्र कोलकाता जाते थे इस साल लक्ष्य है कि उससे कहीं ज्यादा छात्र कोलकाता जाएं और उसे महासभा में सम्मिलित हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जादवपुर और दुर्गापुर में जिस तरह से छात्रों की मृत्यु हुई उसको लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। तथा तद्भव छात्र परिषद भी दोषियों को उचित सजा दिलवाने के लिए कटिबंध है। उन्होंने बताया कि ट्राइबल छात्र परिषद का यह 25 वां स्थापना दिवस है। जैसे-जैसे त्रिभुज छात्र परिषद के साल गुजरते जाएंगे यह संगठन और मजबूत होगा और एबीवीपी (ABVP) तथा एसएफआई (SFI) जैसे छात्र संगठन (student organizations) तृणमूल छात्र परिषद का नाम सुनकर ही राजनीतिक रूप से मैदान छोड़ देंगे।