टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: होने वाले रामनवमी उत्सव को लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शान्ति पुर्ण तरीके से इस उत्सव को मनाने हेतु जामुड़िया थाना की ओर से थाना के सभागार में रविवार को एक शान्ति कमिटी की बैठक की गई। इस बैठक में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के सभी रामनवमी कमिटीयो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर डीसी धुरबो दास, एसीपी विमान कुमार, मिर्धा थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, एसआई मिहिर कुमार दे, चुरुलिया फाड़ी प्रभारी सीतल नाग, केंदा फाड़ी प्रभारी सुकानतो दास, श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेघनाथ मंडल, ब्लाक एक अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी, चैयरमेन शेख शानदार, चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष जयप्रकाश दुकानिया, ट्रफिक ओसी प्रश्नजीत मंडल और पवन अग्रवाल के आलावा सभी रामनवमी कमिटी के सदस्य गण उपस्थित थे।
इस बारे में सुब्रत अधिकारी ने बताया कि 17 तारीख को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा। इसे लेकर आज जामुड़िया थाना प्रभारी के तत्वावधान में एक शांति बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर रेट के तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित थे। इनके अलावा विभिन्न ग्राम पंचायत के सदस्य ब्लॉक स्तर के अधिकारी तथा यहां के विभिन्न वार्डों के जन्म प्रतिनिधि उपस्थित थे। इन सभी के मौजूदगी में यह तय हुआ कि रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा और सभी रामनवमी कमेटी के सदस्यों ने भी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस त्यौहार को मनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जैसे जामुड़िया में हर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता है उनका पूरा भरोसा है कि रामनवमी का पर्व भी उसी प्रकार से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन रामनवमी के पर्व को श्रद्धापूर्वक और धूमधाम से बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगा।