टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया के थाना के प्रागंण में सभी धर्मों के लोगो को लेकर मंगलवार को शांति कमिटी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न रामनवमी कमिटी के सदस्यों ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह, डीसी सेन्ट्रल धुरबो दास, एसीपी सेन्ट्रल विमान कुमार मिर्धा, सीआई सुशांतो चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर, चुरूलिया फाड़ी इंचार्ज सुशोभन बैनर्जी, श्रीपुर फाड़ी इंचार्ज मेहराज अंसारी, केंदा फाड़ी इंचार्ज लक्खीनरायन दे, ट्रफिक ओसी सुबीर सेन, मेजो बाबू एस बैनर्जी, शेख शानदार लतीफा काजी, महेश सिंह, श्रवणी मंडल, अब्दुल हाउस, आरीफ अली, संतोष सिंह, मुसतफिज हसन, उदीप सिंह, मुन्ना खान, शेख अशरफ, विश्वनाथ यादव, नरायन साव, संदीप बैनर्जी, बिकाश यादव ,ममुन रसीद, पहलाद नोनिया के अलावे गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों की तरफ से अखाड़ा कमेटी के सभी सदस्यों को बताया गया कि इससे पहले जिस रूट पर रामनवमी की शोभायात्रा निकलती थी, इस बार भी उसे रूट पर निकलेगी और रुट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि रामनवमी की शोभायात्रा में किसी भी बच्चों के हाथ में हथियार या नकली हथियार भी नहीं हो सकता क्योंकि इसको लेकर सरकारी कानून है। उन्होंने बताया कि सभी अखाड़ा कमेटियों का पर्याप्त संख्या में स्वेच्छा सेवक रखने होंगे, जो शोभा यात्रा को नियंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की टीम तो रहेगी, लेकिन हर एक अखाड़ा कमेटी को शोभायात्रा को सुचारू ढंग से ले जाने के लिए स्वेच्छा सेवकों की पर्याप्त संख्या रखनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डीजे का इस्तेमाल तो बिल्कुल प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन जो साउंड बजाया जाएगा, वह भी सरकारी द्वारा तय सीमा के अंदर होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा में किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता।