मैनेजर बने हुए है दलाल , सभी को चढ़ता है चढ़वा तभी तो फलफूल रहा है अवैध व्यपार, दलाल के सहियोग से चलता है अवैध धंधे का बाजार, ग्राहकों से घण्टे भर के हिसाब से लिये जाते है पैसे।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : मैथन की खुबसूरत वादियों को ग्रहण लगा रहे यहां के होटल कारोबारी । लगातार यह आरोप लगता आ रहा है कि डुबुडीह चेक पोस्ट से कल्याणेश्वरी एवं लेफ्ट बैंक क्षेत्र में स्थित प्राय सभी होटलों में देह व्यापार इन दिनों जोरो पर है जो क्षेत्र की बदनामी का कारण बन रहा है।
/anm-hindi/media/post_attachments/7805cd58-a67.png)
क्षेत्र में स्थित बड़े एवं छोटे सभी होटल, रिसोर्ट एवं लॉज में देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है जिसके लिये होटलों में बतौर प्रोस्टीट्यूट को रखा जाता है और बकायदा होटल स्टाफ समेत अन्य एजेंट के रूप में ग्राहकों को बुलाते है। यही नही पूरे धंधे का संचालन में दिनदहाड़े 24 घण्टे चलता रहता है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की चुप्पी और कोई ठोस कदम नही उठना आलोचना का बिषय बना हुआ है। मालूम हो कि क्षेत्र के प्रायः सभी होटल कुल्टी थाना के चोरांगी फाड़ी अंतर्गत आते है। कथित तौर पर यह आरोप लगता है कि सभी होटलों में यह गोरख धंधा खुलेआम प्रशासन को अंगूठा दिखा कर किया जा रहा है।
प्रोस्टीट्यूट एवं रूम का कितना लिया जाता है चार्ज?
कथित तौर पर इस अवैध तौर चल रहे व्यपार में लड़कियों के साथ रूम का चार्ज लिया जाता है । करीब 30 मिनट का चार्ज 1200 से 2000 रुपयों तक लिया जाता है । यही नही होटल के मैनेजर एवं दलाल प्रोस्टीट्यूट की अश्लीलत वाले तस्वीरों एवं वीडियो को बना कर पहले ग्राहकों को भेजते है और ग्राहकों को रिझाते है । जानकारी के अनुसार इस धंदे से होटल मालिको को मोटी कमाई होती है जिससे उक्त धन्धो को बढ़ावा मिल रहा है। होटल में प्रोस्टीट्यूट की कीमत उसकी उम्र एवं सुंदरता से लगाई जाती है और ग्राहकों से उसी के आधार पर रूम का किराया लिया जाता है। प्रोस्टीट्यूट के साथ 30 मिनट समय के बदले 1200 से 2000 रुपयों तक एवं 1 घण्टे समय के लिये 2000 से 3000 रुपयों तक की रकम बसूली जाती है। साथ ही पूरे रात भर के बदले 10 हजार से 20 हजार तक मोटी रकम वसूल किया जाता है।
कहा से अति है प्रोस्टीट्यूट?
होटलों में प्रोस्टीट्यूट की सप्लाई के लिये भी दलाल की भूमिका कार्य करती है और यह दलाल नियामतपुर के दिशा, दुर्गापुर, एवं आसनसोल समेत आसपास से प्रोस्टीट्यूट के साथ कम उम्र की कॉलेज की लड़कियों को भी पैसों का लालच देकर टारगेट करते है। प्रशासन की अनदेखी से होटलों में नियमों की उड़ती है धजिया। पूरे धंधे में कई बार ग्राहकों को एक आधार कार्ड पर ही रूम दे दिया जाता है।
वही झारखंड एवं बिहार से अकसर आपराधिक तबके के लोग यहाँ ग्रहक बन कर आते है, जिससे इलाके में शांति भंग होने का डर बना हुआ है। बीते कई मामलों में कई बार क्षेत्र के होटलों से अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है। सीपीएम नेत्री एवं कल्याणेश्वरी क्षेत्र निवासी शिप्रा मुखर्जी ने कहा की उक्त मुद्दों को लेकर हमने कई बार आवाज उठाई है और पुलिस को ज्ञापन भी सोंपा है। फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई। वही कल्याणेश्वरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अगर कोई होटल में ऐसा हो रहा है तो यह गलत है ऐसा नही करना चाहिए। डीसी(वेस्ट) संदीप कर्रा ने कहा कि मामले की जानकारी नही है, में स्वंय मामले को देखूंगा। जांच के बाद ही कुछ कह पाऊँगा।