पुलिस ने गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पहल से चित्तरंजन थाना तत्वधान में बुधवार थाना परिषर में क्षेत्र के करीब 50 जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Chitranjan

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पहल से चित्तरंजन थाना तत्वधान में बुधवार थाना परिषर में क्षेत्र के करीब 50 जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, डीसी(वेस्ट) संदीप कर्रा, एसीपी (कुल्टी) एस.के जाबेद हुसैन, चित्तरंजन थाना प्रभारी इस्माइल अली, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, समाजसेवी भोला सिंह समेत कई अन्य लोगों मौजूद थे। डीसी(वेस्ट) संदीप कर्रा, ने कहा कि प्रत्येक थाना एवं फाड़ी में इसी तरह से कार्यक्रम किया जा रहा है जिससे जरूरतमंदों को सर्दियों के दिनों में असुविधा ना हो।