Kulti: स्कूली बच्चों के साथ पुलिस ने चलाया ट्राफिक जागरूकता अभियान

इस कार्यक्रम के दौरान श्री अभिषेक मोदी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से लोगो को जागरूक करने के लिए दस दिनों तक सभी थाना क्षेत्र में "सेफ ड्राइव सेव लाइफ" कार्यक्रम के द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

author-image
Sneha Singh
New Update
traffic awareness campaign

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय (Asansol Durgapur Police Commissionerate) के सौजन्य से डीसी अभिषेक मोदी (DC Abhishek Modi) के नेतृत्व में कुल्टी पुलिस एंव कुल्टी ट्रफिक पुलिस (Kulti Traffic Police) ने थाना मोड़ के समीप स्कूली बच्चों के साथ राहगीरों एंव स्थानीय लोगो को "सेफ ड्राइव सेव लाइफ" कार्यक्रम के माध्यम से ट्रफिक नियमों (traffic rules) के प्रति जागरूक किया। बता दे आसनसोल-दुर्गापुर पुलीस आयुक्तालय के पहल पर सभी थानों में "सेफ ड्राइव सेव लाइफ" कार्यक्रम से लोगो को ट्रफिक नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आए। आज यानि मंगलवार को पुलिस ने कुल्टी थाना मोड़ हिंदी एफ.पी स्कूल के छात्रों के साथ लोगो को जागरूक किया।

इस कार्यक्रम के दौरान श्री अभिषेक मोदी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से लोगो को जागरूक करने के लिए दस दिनों तक सभी थाना क्षेत्र में "सेफ ड्राइव सेव लाइफ" (Safe Drive Save Life) कार्यक्रम के द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होने से लोग बहुत अधिक जागरूक हुए हैं। लेकिन उसके बाद भी कभी-कभी कुछ अप्रिय घटनाओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमलोगों जागरूकता अभियान चला कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है। इस दौरान एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता और कुल्टी ट्रफिक थाना अधिकारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।