टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास समेत कई इस्कॉन सन्यासियों की गिरफ्तारी के विरोध में विश्व सनातनी हिंदू एकता संघ दुर्गापुर में सड़क पर उतर गए। दुर्गापुर के मायाबाजार इलाके में हरिनाम के जरिए विरोध प्रदर्शन किया। मांग है कि इस्कॉन सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास और अन्य सन्यासियों को जल्द रिहा किया जाए। इस बात का भी जवाब मिलना चाहिए कि वहां हिंदुओं पर हमले क्यों हो रहे हैं। ऐसा न होने पर बड़े आंदोलन की राह पर चलने की चेतावनी दी।
विश्व सनातनी हिंदू एकता संघ के सदस्य अजय बाउरी ने कहा, हम बांग्लादेश में शांति चाहते हैं। हम इस्कॉन सन्यासियों की तत्काल बिना शर्त रिहाई की मांग करते हैं। भारत सरकार ने भी इस घटना में ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की। अगर भारत सरकार जल्द ही इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो हम बड़े आंदोलन की राह पर चलेंगे।