राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी थाना (Kulti police station) के नियामतपुर फाड़ी की पुलिस (Neamatpur Fadi police) ने गुरुवार की रात आसनसोल (asansol) के कुल्टी (Kulti) के लच्छीपुर (Lachhipur) इलाके के यौनपल्ली (Red light area) में दलाल (broker) राज को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया (Raid) और वहा से पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पार्षद ज़ाकिर हुसैन ने बताया कि यौनपल्ली में असाधु दलालों की शिकायत काफी समय से मिल रही थी। रात के समय इस जगह पर कई बाहरी लोगों का जमावड़ा होता है, जो खुद को दलाल बताकर ग्राहकों को लूटते हैं। यह लोग विभिन्न प्रकार की असमाजिक गतिविधियों में भी शामिल है। खासकर जब पड़ोसी राज्य झारखंड से कोई ग्राहक आता है, वो लोग ताक लगाकर बैठा रहता है। सभी मामले 2 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक निजी होटल से संचालित होते हैं। इससे पहले इस मामले की जानकारी प्रशासन के सभी स्तरों पर दी जा चुकी है और ऐसे पुलिस ऑपरेशन की जरूरत बहुत पहले से थी। स्थानीय लोगों के रूप में, हम मांग करते हैं कि रेड लाइट इलाके (Yonapalli) से इस तरह के झूठे दलालों को उखाड़ फेंकने के लिए निरंतर पुलिस अभियान की आवश्यकता है।
वहीं, सेक्स वर्करों (sex workers) ने भी पुलिस की कार्रवाई पर खुशी जताई और कहा कि दलालों की क्रूरता के कारण हर दिन उनकी आजीविका को नुकसान पहुंच रहा है और इसके अलावा लच्छीपुर यौनपल्ली की सेक्स वर्करों के नाम पर तरह-तरह की दुष्प्रचार फैल रहा है। लूट (Crime) का साम्राज्य स्थापित हो जाने के कारण ग्राहक उस क्षेत्र तक पहुंचना नहीं चाहते है। साथ ही, यह सब दलाल कम मजुरी पर यौनकर्मियों को काम करने के लिए मजबूर करते हैं। उनका कहना है कि लगातार पुलिस की कार्रवाई हो तो उन्हें दलाल राज (Dalalraj) से मुक्ति मिल जायेगी।
हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार हुए सात लोग उस इलाके में डकैती के मकसद से इकट्ठा हुए थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली और इलाके में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट ले जाया गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।