आसनसोल में निजीकरण के खिलाफ प्रतिरोध खड़ा करने का लिया संकल्प

इस बैठक में बच्चा सिंह, बंगसगोपाल चौधरी (SITU), गुरुप्रसाद चक्रवर्ती (AITUC ), चंडी बंदोपाध्याय (INTUC), अमिताभ भट्टाचार्य (एसडब्ल्यूसी), सोमनाथ चटर्जी (AICCTU), श्रीनिवासन (IFTU), सुरीमन कल्याण मूली (ACR), प्रदीप रॉय (NTUI) आदि ने अपनी बात रखी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
patiradh 1.

against of privatization

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राज्य के स्वामित्व वाले क्षेत्रों सहित सभी प्राकृतिक संसाधनों को निजी स्वामित्व में निजीकरण के विरोध में रविवार को आसनसोल बार एसोसिएशन में एक सार्वजनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। ठीका श्रमिक यूनियन, एआईसीसीटीयू, आईएफटीयू, आसनसोल सिविल राइट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस बैठक में बच्चा सिंह, बंगसगोपाल चौधरी (SITU), गुरुप्रसाद चक्रवर्ती (AITUC ), चंडी बंदोपाध्याय (INTUC), अमिताभ भट्टाचार्य (एसडब्ल्यूसी), सोमनाथ चटर्जी (AICCTU), श्रीनिवासन (IFTU), सुरीमन कल्याण मूली (Asansol Civil Rights), प्रदीप रॉय (NTUI) आदि ने अपनी बात रखी। सभी वक्ताओं ने निजीकरण के खिलाफ प्रतिरोध खड़ा करने का संकल्प लिया।