राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: कल्याणेश्वरी मंदिर के पुजारियों एवं स्थानीय लोगो ने विगत सात दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित होने के बिरोध में सोमवार सुबह देन्दुआ-बराकर सड़क अवरुद्ध कर पेयजल की मांग की। घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुँची चोरांगी पुलिस ने पीएचई अधिकारी से बात की। जिसके बाद पीएचई अधिकारियों के अस्वासन के बाद सड़क से प्रदर्शन हटा। इस दौरान करीब 30 मिनट तक सड़क पर यातायात बाधित रहा।
प्रदर्शन कर रहे पुजारियों एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 7 दिनों से मंदिर प्रागण में पानी नही है, जिससे माँ के भोग, स्नान, एवं श्रद्धालुओं को पेयजल में समस्या आ रही है। साथ ही आसपास में रहने वाले लोगों को भी पेयजल नही मिल पा रहा हैं।