टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज के तार बांग्ला इलाके के राजापाड़ा क्षेत्र में मां आनंदमई ज्वेलर्स में डकैती की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
आज जब दुकान के मालिक मंटू दे दुकान खोलने के लिए अपनी दुकान पहुंचे तो देखा कि किसी ने शटर तोड़ दिया है और दुकान से लगभग ₹6000 नगद और सोने चांदी के आभूषण की चोरी हो गई है। कुल मिलाकर तकरीबन ढाई से ₹300000 के गहनों पर अपराधियों ने हाथ साफ कर दिया।
इस बारे में मंटू दे ने बताया कि कल ही उनके दुकान के मकान मालिक विश्वनाथ सिंह के बेटे छोटू सिंह ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर मंटू दे उन्हें पैसे नहीं देते तो उनके दुकान को तोड़ा जाएगा और आज यह घटना हो गई। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि छोटू सिंह किस बात के पैसे मांग रहा था तो मोंटू देने बताया कि वह नशा करता है और उसी के लिए वसूली के तौर पर उनसे पैसे मांग रहा था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।