रूपनारायणपुर पुलिस ने चलाया सरप्राइज चैकिंग अभियान

रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने बुधवार सुबह रूपनारायणपुर एवं अल्लाडीह मोर में सरप्राइज चैकिंग अभियान चलाया। इस दोरान सड़क पर दोपहिया चालकों के हेलमेट समेत कागजात की जाँच की गई, साथ ही दो पहियों वाहनों पर दो से अधिक सवार लोगो को चेतवानी दी गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bike cheacking

Rupnarayanpur police

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : लोकसभा चुनाव के नजदीक देखते हुये सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने बुधवार सुबह रूपनारायणपुर एवं अल्लाडीह मोर में सरप्राइज चैकिंग अभियान चलाया। इस दोरान सड़क पर दोपहिया चालकों के हेलमेट समेत कागजात की जाँच की गई, साथ ही दो पहियों वाहनों पर दो से अधिक सवार लोगो को चेतवानी दी गई। वही वाहनों की कागजात ना दिखा पाने पर वाहनों को रूपनारायणपुर फाड़ी ले जाया गया। जहाँ कुछ लोगो पर जुर्माना भी लगाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अभियान आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम के लिये चलाया गया। इस दौरान मौजूद रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी नसरीन सुल्ताना ने दोपहिया चालकों से हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने का अनुरोध करते हुये यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।