कोच्चि मैराथन में शामली सिंह ने पहला स्थान किया हासिल

रविवार को कोच्चि शहर में आयोजित 42 किलोमीटर की प्रतिष्ठित मैराथन में जामुड़िया की धावक शामली सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। यह मैराथन फेडरल बैंक द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से कई धावकों ने हिस्सा लिया।  

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रविवार को कोच्चि शहर में आयोजित 42 किलोमीटर की प्रतिष्ठित मैराथन में जामुड़िया की धावक शामली सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। यह मैराथन फेडरल बैंक द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से कई धावकों ने हिस्सा लिया।  

शामली सिंह ने 42 किलोमीटर की दूरी को केवल 3 घंटे 10 मिनट और 59 सेकंड में पूरा कर जीत दर्ज की। इससे पहले, शामली ने दिसंबर में कोलकाता में आयोजित टाटा 10 किलोमीटर मैराथन में सातवां स्थान हासिल किया था। इसके अलावा, उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई 57वीं स्टेट क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भी पहला स्थान प्राप्त किया था।  

शामली की इस जीत से उनके इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने यह जीत खेल प्रेमियों और स्थानीय निवासियों को समर्पित की है। शामली ने कहा कि वह आगे भी बेहतर प्रदर्शन करके अपने इलाके का नाम रोशन करती रहेंगी।