पिकनिक मनाने आये छात्रों ने की सफाई!

बड़ा दिन, आज वह दिन है जब राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिकनिक स्पॉट पिकनिक मनाने वालों से खचाखच भरे हैं। इसी तरह छात्रों का एक दल अपने गृह शिक्षक के साथ दुर्गापुर के इस्पात नगरी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मेजर पार्क में पिकनिक मनाने आया है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
WhatsApp Image 2024-12-25 at 17.09.50

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : बड़ा दिन, आज वह दिन है जब राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिकनिक स्पॉट पिकनिक मनाने वालों से खचाखच भरे हैं। इसी तरह छात्रों का एक दल अपने गृह शिक्षक के साथ दुर्गापुर के इस्पात नगरी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मेजर पार्क में पिकनिक मनाने आया है। जब वे पार्क पहुंचे तो पाया कि जिस जगह वे पिकनिक मनाने जा रहे थे वह जगह कचरे से भरी हुई थी। गृह शिक्षक के निर्देश पर छात्र कमर कस कर पार्क की सफाई करने उतर गये। उस जगह की सफाई करते समय उन्होंने देखा कि पूरा पार्क कचरे से भरा हुआ था। इसके बाद पूरे पार्क की सफाई शुरू हो गयी। यह देख कर सुबह की सैर पर आये लोग भी उनके साथ शामिल हो गये। सामाजिक रूप से जागरूक लोग छात्रों की इस भूमिका को जागरूकता का अनूठा उदाहरण मान रहे हैं।