पवन सिंह की जगह आसनसोल से भाजपा ने इन्‍हें दिया टिकट

आखिरकार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने आसनसोल लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। बीजेपी ने बहुप्रतीक्षित आसनसोल लोकसभा सीट से सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को टिकट दिया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
asansol.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आखिरकार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने आसनसोल लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया।

बीजेपी ने बहुप्रतीक्षित आसनसोल लोकसभा सीट से सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को टिकट दिया है।

Lok Sabha polls: BJP fields S.S. Ahluwalia from West Bengal's Asansol long  after Pawan Singh opts out | Indiablooms - First Portal on Digital News  Management

बुधवार को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आसनसोल लोकसभा सीट से सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की गई। 

बता दे 14 में सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया दार्जिलिंग से सांसद निर्वाचित हुए थे। जबकि वर्ष 2019 में वे बर्दवान- दुर्गापुर लोकसभा सीट से सिर्फ 3439 वोटो से जीत दर्ज कर सांसद निर्वाचित हुए थे।

BJP Candidate List: আসানসোলের প্রার্থী এবার আহলুওয়ালিয়া, শেষ মুহূর্তে  তালিকা প্রকাশ - UNLive

लेकिन इस बार बीजेपी ने उनकी सीट बदल दी है और उन्हें आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।