टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : भारत सरकार की ओर से 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को गति देते हुए एक अभियान के रूप में समूचे देश में विविध शिविरों के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सके। इसी अभियान से जुड़ते हुए ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अस्पताल में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व व क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ पूनम चौधरी की देखरेख में आज (24/12/2024) टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग़ौरतलब है कि इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से अपने कर्मियों व अन्य मरीज़ों को टीबी जैसी बीमारी से बचने के उपायों, इसके लक्षण और इसके इलाज की विस्तृत जानकारी दी गयी। मौके पर डॉ॰ पूनम चौधरी के साथ डॉ॰ मौदीपा बनर्जी व डॉ॰ सौरज सरकार उपस्थित रहे।