बारिश का कहर: नाले में बह गई बाइक

दुर्गापुर के गांधी मोड़ से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान होते हुए इस्पात नगर जाने वाली मुख्य सड़क भी नदी का रूप ले चुकी है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
11 durgapur

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बुधवार रात भर हुई बारिश से दुर्गापुर जलमग्न हो गया है। कई सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। दुर्गापुर के गांधी मोड़ से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान होते हुए इस्पात नगर जाने वाली मुख्य सड़क भी नदी का रूप ले चुकी है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह दुर्गापुर के ए-जोन के शिवाजी निवासी सोमनाथ चक्रवर्ती नामक युवक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की बाढ़ग्रस्त सड़क के किनारे स्थित इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट में काम करने जा रहा था। तभी युवक बाइक समेत नाले में गिर गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि बाइक हाइड्रेंट में बह गई। युवक किसी तरह बच गया। और जैसे ही इस घटना की जानकारी पूरे इलाके में फैली। मामले की सूचना दुर्गापुर थाने की पुलिस को भी दी गई।

युवक सोमनाथ चक्रवर्ती का दावा है, “मैं बाइक के साथ नाले में गिर गया। जब मैंने बाइक पकड़ने की कोशिश की तो मुझे भी नाले ने खींच लिया। मैं किसी तरह बाइक छोड़कर बच गया। बाइक बगल के नाले में बह गई। मुझे चिंता है कि बाइक कैसे वापस लाऊं।