राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : रूपनारायणपुर फाड़ी के कालीपाथर गांव से सटे मैथन जलाशय से एक अज्ञात महिला का शव बरामद होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार जलाशय में तैरता शव देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर आत्मपरीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक तौर पर यह आशंका जताया जा रहा है कि बरामद शव किसी महिला का है। जिसकी शिनाख्त का प्रयाश किया जा रहा है एवं मामले को लेकर आस पास के थानों में सूचना दी गई है और मामले की जाँच की जा रही है।