राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल के सालानपुर प्रखंड के देन्दुआ ग्रामपंचायत ग्राम पंचायत अंतर्गत महेशपुर स्थित श्री रामदूत मेटलॉयज प्राइवेट लिमिटेड कारखना के रेस्ट रूम में बीते मंगलवार कारखाना के उत्पादन एच.ओ.डी के वाहन चालक का फंदे से लटका शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। मृतक का नाम अजीत गोप (22) बताया जा रहा है जो रानीगंज, बलाभ्भपुर का रहने वाला है। कारखाने के एक कर्मचारी ने रेस्ट रूम में वाहन चालक को फंदे से लटका हुआ देखा।
वही घटना के तत्काल ही कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को आसनसोल जिला अस्पताल ले गयी। जहाँ चिकित्सक मृत्यु की पुष्टि कर दी। सूचना पा कर मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुँचे। वही घटना के बाद मृतक का मोबाइल फोन एवं रेस्ट रूम को पुलिस ने सील कर जांच कर रही है और युवक ने आत्महत्या क्यों की जाँच कर रही है।