साल के अंतिम दिन खेला गया फाइनल मैच, किसे मिली खिताबी जीत

इससे पूरे प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए क्लब के सदस्य रिंटु पात्र ने बताया कि यह इस प्रतियोगिता का छठा वर्ष है इस बार प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था प्रतियोगिता 20 तारीख से शुरू हुई थी आज इसका फाइनल खेला गया। 

author-image
Sneha Singh
New Update
final match

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: हर साल की तरह इस साल भी डोबराना यूनाइटेड क्लब की तरफ से नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। रविवार को इसके प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में जीत एकादश‌ तथा डोबराना मां दुर्गा एकादश किटी में आमने-सामने थी जिसमें जीत एकादश को खिताबी जीत मिली। इससे पूरे प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए क्लब के सदस्य रिंटु पात्र ने बताया कि यह इस प्रतियोगिता का छठा वर्ष है इस बार प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था प्रतियोगिता 20 तारीख से शुरू हुई थी आज इसका फाइनल खेला गया। 

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी जो कि साल का अंतिम दिन होता है इसलिए आज इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन किया गया था। ताकि साल के अंतिम दिन सभी लोग एक साथ आ सके और इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का आनंद उठा सके और खुशी-खुशी नए साल में प्रवेश कर सके। उन्होंने बताया कि आज के फाइनल मुकाबले के दौरान क्लब के अध्यक्ष निरंजन पात्र, उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत घोष,  डोबराना गांव के पूर्व पंचायत प्रधान बुधन गोराई, केंदा ग्राम पंचायत उप प्रधान देवाशीष चैटर्जी, समाजसेवी रथीद्रनाथ कुंडु, केदार राणा और राजीव पात्र आदि उपस्थित थे। विजेता तथा उपविजेता टीमों को केदार राणा ने ट्रॉफीयां प्रदान किया।