बस से चोरी हुआ सोने का हार व नकदी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

रविवार सुबह करीब 11:30 बजे कुनुस्तोड़िया मोड़ पर बस में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। पांडेश्वर के केंद्रा क्षेत्र निवासी पी.एन. हालदार और उनकी पत्नी नीलिमा हालदार रानीगंज से घर लौट रहे थे, जब बस में उनका सोने का हार और नगदी चोरी हो गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
arrested

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रविवार सुबह करीब 11:30 बजे कुनुस्तोड़िया मोड़ पर बस में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। पांडेश्वर के केंद्रा क्षेत्र निवासी पी.एन. हालदार और उनकी पत्नी नीलिमा हालदार रानीगंज से घर लौट रहे थे, जब बस में उनका सोने का हार और नगदी चोरी हो गई।

स्थानीय लोगों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक महिला समेत एक युवक को टोटो से फरार होते समय पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद चोरी का सामान बरामद कर लिया गया। जामुड़िया पुलिस की इस त्वरित करवाई पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन एवं सराहना की। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

नीलिमा ने बताया कि वह अपने पति के साथ बिहारी नाथ से लौट रही थी। बिहारी नाथ में उसकी बहन रहती है। वह शिव मंदिर में जलाभिषेक करने गयी थी, तभी यह घटना घटी। उसने बताया कि उसके पास 7500 रुपये और एक सोने का हार था। तपसी इलाके की स्थानीय निवासी 52 चटर्जी ने बताया कि अचानक एक महिला रोने लगी कि उसका सोने का हार और 7500 रुपये चोरी हो गये। 

इसकी खबर तत्काल जामुड़िया थाने की पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी। तभी देखा गया कि अपराधी एक टोटो से भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें रोक लिया गया। इसके बाद जामुड़िया पुलिस की कार्रवाई से 7500 रुपये मूल्य के सोने के आभूषण बरामद हुए।