राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया। पुलिस ने करीब 18 वर्ष की मानसिक रूप से बीमार युवती को इलाज के लिये पुरुलिया मानसिक अस्पताल भेजा। घटना सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी की है। बीते बुधवार रात रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत बंगाल-झारखंड सीमा नाका पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सीमा पर एक युवती को देखा। रात में अकेले युवती को देख पुलिसकर्मियों ने युवती से बात की, जिसके बाद ज्ञात हुआ कि युवती मानशिक रूप से बीमार है। तत्काल मामले की सूचना रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी नसरीन सुल्ताना को दी गयी। जिसके बाद युवती को फाड़ी लेकर आया गया। जहाँ युवती से मिले फोन नंबर से सम्पर्क कर परिजनों को तत्काल आने को कहा। परिजनों से जानकारी मिली कि युवती रांची की है। जिसके बाद परिजनों को तत्काल आने की अपील की गई।
पहले तो परिजन आने को तैयार हुये, पर बाद में परिजनों ने आने से इनकार करते हुये युवती को रांची के किसी ट्रेन में चढ़ाने की अपील की। जिसके बाद रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी नसरीन सुल्ताना ने एसडीएम से संपर्क कर और अनुमति लेकर युवती को पुरुलिया के सरकारी मानसिक अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करवाया। वही पुलिस की इस मानवता को देखकर इलाके के सभी लोग कार्य की सराहना कर रहे है।