राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी विधानसभा के रूपनारायणपुर-गौरांगडीह सड़क की जर्जर अवस्था से राहगीरों एंव स्थानीय लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रूपनारायणपुर अमडंगा मोड़ से गौरांगडीह बाजार तक की करीब 7 किलोमीटर लंबी यह सड़क इतनी जर्जर स्थिति में है कि इसपर से गुजरने वाले वाहन ऑटो , टोटो एंव दोपहिया वाहन समेत मालवाहक ट्रैक्टर भी रास्ते की गड्ढों फस जाते है या दुर्घटना का शिकार हो जाते है। खास कर मल्लाडीह, छोटाकर समेत कई स्थानों पर बारिश के बाद सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बता दे उक्त सड़क के किनारे कई क्रेशर मशीनें स्थित है, जिसमें पिशने के लिये आने वाले बड़े बड़े पत्थर एंव तैयार हई गिटियों को अन्य स्थान और भेजने के दौरान डम्फर एंव ट्रैक्टर के ऊपर से सड़क पर गिरने से दुर्घटना होने का डर बना रहता है। विषय को लेकर बाराबनी प्रखंड बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य ने बताया की उन्हें सड़क की जर्जर होने की कई शिकायतें स्थानीय लोगो ने की है। उन्होंने ने कहा कि वे प्रयाश कर रहे है कि उक्त सड़क की जीर्णोद्धार तत्काल हो।
वही पश्चिम बर्धमान जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि सड़क को पूरे नये तरीके से पीडब्ल्यूडी द्वारा जल्द ही जीर्णोद्धार किया जायेगा। उन्होंने ने कहा कि लगातार क्षेत्र की सड़कों का निर्माण एंव जीर्णोद्धार किया जा रहा है जल्द ही उक्त सड़क की भी मरम्मत होगी। सड़क पर चलने वाले चालक समेत राहगीर ने बताया कि सड़क की खराब होने के कारण कई बार कई टोटो गड्ढों फस जाते है एंव पलट जाते है।