इन दुर्गा पूजा समितियों एवं मुहर्रम समितियों को किया गया सम्मानित

प्रख्यात लोक गायिका अर्पिता चक्रवर्ती का संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके अलावा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले जामुड़िया क्षेत्र के दुर्गा पूजा समितियों, मुहर्रम समितियों को भी इस मंच से सम्मानित किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria ps 1611

Durga Puja committees and Muharram committees

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया पुलिस स्टेशन आरजी पार्टी कालीपूजा कमेटी एवं जामुड़िया थाना की ओर से कालीपूजा के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गये। इस दिन प्रख्यात लोक गायिका अर्पिता चक्रवर्ती का संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके अलावा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले जामुड़िया क्षेत्र के दुर्गा पूजा समितियों, मुहर्रम समितियों को भी इस मंच से सम्मानित किया गया। साथ ही इस मंच से क्षेत्र की 500 से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां और क्षेत्र के कई युवाओं को हेलमेट दिया गया।

 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली दुर्गा पूजा समिति एवं मुहर्रम समिति के नाम  हैं : 

जामुड़िया थाना क्षेत्र :- प्रथम जामुड़िया थाना मोड़ सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, द्वितीय श्री दुर्गा सेवा समिति जमुरिया हाटतला, तीसरी शिरीषाडांगा शोलाना दुर्गा पूजा समिति। 

चुरूलिया फांड़ि क्षेत्र :- प्रथम चुरूलिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, द्वितीय बिरकुल्टी यूनिवर्सल दुर्गा पूजा समिति, तीसरा जय नगर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति

केंदा फांड़ी क्षेत्र :- प्रथम फड़ाशिया लोक कल्याण सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति  द्वितीय लोअर केंदा कोलियरी यूनिवर्सल दुर्गा पूजा समिति, तृतीय विजय नगर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति। 

श्रीपुर फांड़ि क्षेत्र :- प्रथम शिवडांगा वर्क्स, कर्मचारी एवं अधिकारी दुर्गा पूजा समिति, द्वितीय निउसात ग्राम सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, तृतीय सेंट्रल सातग्राम महिला दुर्गा पूजा समिति

मुहर्रम कमेटी :- प्रथम बैंकपाड़ा मुहर्रम कमेटी, द्वितीय जामुड़िया विलेज यंग स्टार मुस्लिम कमेटी, तृतीय यंग मुस्लिम एसोसिएशन कमेटी जामुड़िया थाना मोड़। 

इस  मौके पर जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, एसीपी सेंट्रल (2)  श्रीमंत बनर्जी, सीआई सुशांत चटर्जी, थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, मिंटू दत्ता, सुदीप भट्टाचार्य, शिर्शेंदु दास समेत कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर जावरिया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि जामुड़िया एक शांतिप्रिय इलाका है, यहां पर लोग मिलजुल कर रहते हैं। सभी धर्म के लोग यहां पर रहते हैं और किसी से कोई परेशानी नहीं होती।  उन्होंने कहा कि पहले लोग लाल टोपी देखकर डर जाते थे लेकिन जब से टीएमसी की सरकार आई है तब से पुलिस और जनता के बीच संबंध बेहतर हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस के अधिकारी भी हमारे ही घर परिवार के सदस्य हैं और इस तरह के कार्यक्रम करने से जनता और पुलिस के बीच संबंध और मजबूत होंगे। 

वही एसीपी सेंट्रल श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि उनका बचपन भी पुलिस थाने के नजदीक बीता है क्योंकि उनका घर भी पुलिस थाने के नजदीक था। बचपन से ही काली पूजा के दौरान पुलिस थाना द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों को वह देखते आए हैं और इन तीन से चार दिनों में जो आनंद की अनुभूति होती थी वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उन्होंने सभी को काली पूजा की बधाई दी।