उपलब्धि नहीं, यह बुनियाद है महिलाओ के आगे बढ़ने के लिए
इस मौके पर सुधा, शाहीना, मुस्कान ने मिठास और रंगों की खूबसूरत टेस्टी कॉम्बिनेशन वाला केक मुख्य अथिति क्रेसेंट इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल विजेता मैडम, सुल्ताना आंटी और मौजूद टीचरों को टेस्ट करवाया और फिर सर्टिफिकेट वितरण किया गया।
Roshan Education and Social Welfare Society of Neamatpur
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: इतिहास गवाह है कि समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं की भूमिका हमेशा अहम रही है।
भले ही, राजनीति हो या विज्ञान, खेल-कूद या फिर कला। इसी राह में महिलाओं को आगे बढ़ाने और सबके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में झारखण्ड और आसनसोल के अलग - अलग क्षेत्र से आ रही लड़कियों और महिलाओ का साथ दे रही है नियामतपुर की रौशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक सुल्ताना बेगम। सुल्ताना आंटी के नाम से मशहूर ये महिला आज महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं जो महिलाओं के खत्म हो चुके आत्मविश्वास को फिर से जगाने की एक प्रयास में जुटी हैं। उनसे कोई मेकअप, मेहँदी, केक, सिलाई, कुकिंग तो कोई हस्तशिल्प के जरिए आत्मनिर्भर बन रही है।
गुरुवार नियामतपुर की रौशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी में सर्टिफिकेट वितरण का आयोजन किया गया और करीब पचास लड़कियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस मौके पर सुधा, शाहीना, मुस्कान ने मिठास और रंगों की खूबसूरत टेस्टी कॉम्बिनेशन वाला केक मुख्य अथिति क्रेसेंट इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल विजेता मैडम, सुल्ताना आंटी और मौजूद टीचरों को टेस्ट करवाया और फिर सर्टिफिकेट वितरण किया गया।