बोरो कार्यालय में विश्वकवि को श्रद्धा सुमन अर्पित

उनके नक्शे कदम पर चलते हुए इसी तरह से देश और समाज की सेवा करने की जरूरत है। ताकि आगे चलकर हमारा देश पूरे विश्व में अव्वल स्थान पर रह सके और इस देश के बच्चे दुनिया में हर जगह पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकें। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
kavi guru 07 02

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि के अवसर पर रानीगंज बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा के नेतृत्व में बोरो कार्यालय में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, इसके साथ ही सियारसोल राजबाड़ी में भी कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस बारे में मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि आज विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की पूण्य तिथि है। वह एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने अपने कार्यों से न सिर्फ बंगाल बल्कि पूरे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। उनके बताए रास्तों पर चलने की आवश्यकता है और जिस तरह से उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित किया था और समाज को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए कोशिश की थी हम सबको उनके नक्शे कदम पर चलते हुए इसी तरह से देश और समाज की सेवा करने की जरूरत है। ताकि आगे चलकर हमारा देश पूरे विश्व में अव्वल स्थान पर रह सके और इस देश के बच्चे दुनिया में हर जगह पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकें।