सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा विजया सम्मेलन का आयोजन

कार्यक्रम में अड्डा चैयरमेन तापस बनर्जी (Tapas Banerjee) ने कहा कि बाराबनी में संगठन काफी मजबूत है, क्योंकि यहाँ एक नेतृत्व है, इसलिए यहाँ कोई गुटीय मतभेद नहीं है। यहां के विधायक क्षेत्र में सभी को साथ लेकर चलते हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
Vijaya conference

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज: आसनसोल के सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस (Salanpur Block Trinamool Congress) की पहल पर सोमवार को रूपनारायणपुर श्रमिक मंच में विजया सम्मेलन (Vijaya Sammelan) आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, रानीगंज विधायक सह अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, जिला युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कौशिक मंडल, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान और  उपाध्यक्ष भोला सिंह सहित प्रखंड के सभी पंचायत प्रधान व उपप्रधान एंव कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में अड्डा चैयरमेन तापस बनर्जी (Tapas Banerjee) ने कहा कि बाराबनी में संगठन काफी मजबूत है, क्योंकि यहाँ एक नेतृत्व है, इसलिए यहाँ कोई गुटीय मतभेद नहीं है। यहां के विधायक क्षेत्र में सभी को साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) आ रहे हैं, इसलिए हमें एकजुट होकर केंद्र की भाजपा सरकार को खत्म करना होगा। इसके लिए हमें तृणमूल कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना होगा। 

कार्यक्रम में विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस महासचिव ने एक नवंबर से राज्य के सभी ब्लॉकों में विजया सम्मेलन का आह्वान किया है। उसी के मद्देनजर आज सालानपुर प्रखंड में विजया सम्मेलन आयोजित किया गया। लोकसभा चुनाव नजदीक है इसलिए चुनाव में जीत दर्ज करने के लिये कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई। पिछले लोकसभा उपचुनाव से इस बार अधिक वोट से जितने का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए कार्यकर्ताओं ने अपील किया कि अभी से ही जमीनी स्तर से चुनाव जीतने एंव लोगो के विकास के लिए कार्य करे।