पानी पीने से मौत! ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बाराबनी थाना क्षेत्र के काशीडांगा गांव के आदिवासियों ने आरोप लगाया है कि नोपारा स्थित ब्लैक डायमंड एक्ससुलिव प्राइवेट कारखाने से निकले जहरीला रासायनिक पानी पीने से कई गायों की मौत हो गयी है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Black Diamond Exclusive Private Factory

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी थाना क्षेत्र के काशीडांगा गांव के आदिवासियों ने आरोप लगाया है कि नोपारा स्थित ब्लैक डायमंड एक्ससुलिव प्राइवेट कारखाने से निकले जहरीला रासायनिक पानी पीने से कई गायों की मौत हो गयी है। 

ग्रामीणों ने गायों की मौत के बाद मुआवजे की मांग पर कारखाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कारखाने से निकले जहरीले पानी खेतों में एवं नालों में जा रहा है और पानी को पीने के बाद गायों की मौत हो गई है। इसलिए उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर कारखाने के गेट के सामने प्रदर्शन किया। सूचना पा कर पहुँची बाराबनी पुलिस ने मामला शांत कराया। और मृत गायों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।