Raniganj Senco Gold Robbery Case: पुलिस अधिकारी का गोली चलाना न्यायसंगत था या नहीं! इस दिन होगी सुनवाई

9 जून की दोपहर रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित सेनको गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी शोरूम में एक अकेले लुटेरे की गोली का जवाब एक पुलिस अधिकारी ने कैसे दिया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
11 RANIGANJ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यह कोई रहस्य नहीं है कि 9 जून की दोपहर रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित सेनको गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी शोरूम में एक अकेले लुटेरे की गोली का जवाब एक पुलिस अधिकारी ने कैसे दिया। आज हम जामुड़िया अधीन श्रीपुर पुलिस फांड़ी के प्रभारी मेघनाद मंडल की बात कर रहे है। 

इस घटना में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन पुलिस अधिकारी मेघनाद मंडल को गोली चलाना उचित था या नहीं, इसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। आसनसोल के कार्यकारी मजिस्ट्रेट विकास कुमार दत्ता ने रानीगंज थाना कांड संख्या 188/2024 के तहत पश्चिम बंगाल पुलिस अधिनियम-1943 की धारा 156-सी के तहत सार्वजनिक सुनवाई बुलाई। सुनवाई 23 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे रानीगंज बीडीओ कार्यालय के सभाकक्ष में होगी। जहां सभी पुलिस अधिकारी, गवाह और आम लोग मौजूद रहेंगे।