एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कोयला तस्करी मामले (Coal smuggling case ) में ईडी बार-बार समन कर रही है लेकिन कानून मंत्री मलय घटक (Malay Ghatak) बार-बार ईडी अधिकारियो के समक्ष उपस्थिति से बच रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 27 जून को दोबारा दिल्ली तलब किया है। हालांकि, इस बात पर बहस जारी है कि वह जाएंगे या नहीं। रविवार को मंत्री (Law Minister ) आद्रा (Adra) में मारे गए तृणमूल नेता के घर पहुंचे थे, वहां जब मीडिया ने उसने यह सवाल पूछा तो पहले उन्होंने इसे टाल दिया। फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या आप दिल्ली (Delhi) जायेंगे? मलय घटक ने साफ जवाब दिया, 'मैं आपको क्यों बताऊं कि मैं जाऊंगा या नहीं?'