पानी के लिए कुल्टी में लड़ रही हैं महिलाएं (Video)

महिलाओ का कहना है कि आसनसोल नगर निगम द्वारा आपूर्ति किया जा रहा पानी यहाँ के लोगो के लिए प्रयाप्त नहीं है। यही कारण है कि पानी का टैंकर आते ही कुछ दबंग महिलाये पानी के टैंकर को कब्ज़े में लेकर अपनी मर्ज़ी से पानी बांटने लगती है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Women are fighting for water

Women are fighting for water in Kulti Simulgram

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पानी की किल्लत झेल रही कुल्टी के सिमुलग्राम की महिलाएं आये दिन आपस में भिड़ जाती है।

 

महिलाओ का कहना है कि आसनसोल नगर निगम द्वारा आपूर्ति किया जा रहा पानी यहाँ के लोगो के लिए प्रयाप्त नहीं है। यही कारण है कि पानी का टैंकर आते ही कुछ दबंग महिलाये पानी के टैंकर को कब्ज़े में लेकर अपनी मर्ज़ी से पानी बांटने लगती है, विरोध करने पर लड़ाई शुरू हो जाती है।