महिलाओं ने किए फैक्ट्री गेट जाम, जानें क्या है वजह? (Video)

जमुड़िआ औद्योगिक क्षेत्र में श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड फैक्ट्री के गेट पर लिखित वादे के बावजूद काम नहीं मिलने पर परिवार की महिलाएं गेट के सामने बैठ गईं। गौरतलब है कि 2022 में अजय नदी से फैक्ट्री तक पाइपलाइन निर्माण कार्य शुरू हुआ था।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जमुड़िआ औद्योगिक क्षेत्र में श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड फैक्ट्री के गेट पर लिखित वादे के बावजूद काम नहीं मिलने पर परिवार की महिलाएं गेट के सामने बैठ गईं।

 

गौरतलब है कि 2022 में अजय नदी से फैक्ट्री तक पाइपलाइन निर्माण कार्य शुरू हुआ था। उस वक्त फैक्ट्री के अधिकारियों ने बागदुल गांव के जमीन मालिकों को उनकी जमीन पर पाइपलाइन बिछाने के बदले काम करने का लिखित वादा किया था। हालांकि, पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद भी 14 लोगों को फैक्ट्री में काम नहीं दिया गया है। 19 लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। बाकी लोगों को रोजगार न मिलने के खिलाफ पहले भी कई बार विरोध प्रदर्शन और बहस हो चुकी है। 

सोमवार को बागदुल गांव की सैकड़ों महिलाएं श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड के फैक्ट्री गेट पर लिखित अनुबंध के अनुसार काम की मांग को लेकर उपस्थित हुईं। इस संबंध में गांव के गौतम मंडल, दिबाकर मंडल, नदिया नंदा मंडल, मुनि माला मंडल आदि ने बताया कि जब उनकी जमीन पर पाइपलाइन बिछायी जा रही थी, तो फैक्ट्री के अधिकारियों ने 32 लोगों को जमीन के बदले फैक्ट्री में रोजगार देने का लिखित वादा किया था, लेकिन अभी तक केवल 19 लोगों को ही काम दिया गया है और बाकी 14 लोगों को अब तक काम नही मिला। बार-बार वादे के बावजूद काम नहीं हुआ। काम के लिए जरूरी सभी दस्तावेज बार-बार फैक्ट्री में जमा कराए जा चुके हैं, फिर भी काम नहीं दिया जा रहा है। आरोप है कि लिखित समझौते के आठ माह बीत जाने के बाद भी काम नहीं मिला है। इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए सभी लोग फैक्ट्री के सामने एकत्र हुए। इस संबंध में फैक्ट्री अधिकारियों को फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला।