राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: शुक्रवार को डाबर ओसीपी के मजदूरों ने पदोन्नति की मांग को लेकर ओसीपी में खनन कार्य बंद कर विरोध जताया। ईसीएल अधिकारियों से वार्ता व आश्वासन के बाद मजदूर तीन घंटे बाद प्रदर्शन से हटे और खनन कार्य शुरू हो गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे तृणमूल मजदूर संगठन केकेएससी सालानपुर एरिया सचिव दिनेश लाल श्रीवास्तव ने डाबर कोलियरी एजेंट दिनेश प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों की प्रोन्नति जानबूझकर रोकी गई है। कोलियरी में मजदूरों की संख्या कम है, लेकिन एजेंट दिनेश प्रसाद अपने घर पर चार से पांच ईसीएल मजदूरों से काम करा रहे हैं।
कोलियरी में काम कर रहे मजदूरों से अंग्रेजों की तरह काम कराया जा रहा है। कई मजदूरों को कोलियरी में 10 साल से अधिक समय से प्रोन्नति नहीं मिली है। मामले में एजेंट समेत विभिन्न विभागों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला। अंत में सभी मजदूर धरना पर बैठ गए। मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन ने 15 दिन का समय लिया है। अगर इस बार भी उन्हें पदोन्नति नहीं मिली, तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मजदूरों के साथ बैठक के बारे में पूछे जाने पर एरिया कार्मिक प्रबंधक श्यामल चक्रवर्ती सवाल से बचते नजर आए।