टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बर्दवान युवा कांग्रेस की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर श्रीपुर फाड़ी में ज्ञापन सौंपा गया। इस दिन जामुड़िया स्थित निंघा इंदिरा भवन कांग्रेस कार्यालय से रैली निकाली गई तथा ओल्ड टैक्सी स्टैंड, सब्जी पट्टी, सब एरिया मोड़ होते हुए श्रीपुर फाड़ी पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर जिला महामंत्री मोहम्मद फिरोज खान, जिला महामंत्री कुन्दन शर्मा, 25 नंबर वार्ड के पार्षद सैयद मुस्तफा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौविक मुखर्जी, कुल्टी सेवादल अध्यक्ष मनीष बर्णवाल, जिला यूथ इंटक अध्यक्ष राजेश्वर शर्मा, सादाब जौहर, जामुड़िया अल्पसंख्यक अध्यक्ष इस्तियाक अंसारी, जामुड़िया ब्लॉक नेता शांतिगोपाल साधु, नॉर्थ ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव रॉय, कुल्टी ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष काजल दत्ता, पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक महामंत्री सबीरुद्दीन खान, मोहम्मद दिलबर, गंगा नोनिया, अनिल यादव, आसिफ खान, शाहनवाज अंसारी आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला महासचिव मोहम्मद फिरोज खान ने कहा कि जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी इलाके में चोरों का आतंक बढ़ गया है। पिछले 1 महीने में आठ घरों में चोरी की घटना घट चुकी है। चोरी की घटना से लोग डरे हुए हैं और इलाके में सीसीटीवी की कमी है। बही बोगदा, श्रीपुर, निंघा क्षेत्रों में ड्रग्स की कारोबार खुलेआम चल रहा है, जिसके कारण युवा पीढ़ी नशे की लत और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो रही है। निंघा बाजार समेत विभिन्न इलाकों में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इन सभी मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है, अगर पुलिस प्रशासन इस मुद्दे पर कार्रवाई नहीं करता है तो हम बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।