जोनल माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), पूर्वी अंचल के तत्वाधान में ईस्टर्न कलफ़ील्ड्स लिमिटेड, माइंस रेस्क्यू स्टेशन, सीतारामपुर द्वारा 22 एवं 23 अक्टूबर को जोनल माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Mines Rescue

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), पूर्वी अंचल के तत्वाधान में ईस्टर्न कलफ़ील्ड्स लिमिटेड, माइंस रेस्क्यू स्टेशन, सीतारामपुर द्वारा 22 एवं 23 अक्टूबर को जोनल माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में सोदपुर, कुनुस्तोरिया, केंदा, पांडवेश्वर समेत कई एरिया से ईसीएल रेस्क्यू टीमों ने भाग लिया। माइंस रेस्क्यू कोल माइंस में एक बहुत ही महत्वपूर्ण और साहसी भूमिका निभाता है जिसे हम बॉलीवुड फिल्म काला पत्थर और मिशन रानीगंज में देख चुके हैं। मिशन रानीगंज में हमने देखा कि कैसे माइंस रेस्क्यू स्टेशन के तत्कालीन अधिकारी जसवंत सिंह ने फंसे हुए कोयला श्रमिको को बचाने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाने में संकोच नहीं किया। 

ऐसे कई और ऑपरेशनों को सफल बनाने के लिए माइंस रेस्क्यू स्टेशन के अधिकारी और श्रमिक कोयला खदानों के श्रमिकों के साथ संकट मोचक बन खड़े हैं। इतना ही नहीं हमारी कोल माइंस रेस्क्यू अथॉरिटी एक और नई मानसिकता लेकर आई है जिसकी कभी भी शब्दों में सराहना नहीं की जा सकती, वह है नारी शक्ति। इस समय जहां महिलाओं के अधिकारों को लेकर चारों तरफ आवाज उठ रही है, वहीं इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बराबर की भूमिका निभाने वाली कोल माइंस रेस्क्यू स्टेशन के एक ग्रुप की दो महिलाओं ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस समारोह में ईस्टर्न कलफ़ील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी श्री समीरन दत्ता, डीजीएमएस ईस्टर्न जोन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल श्री श्यामसुंदर प्रसाद, श्री अंजार आलम, डायरेक्टर (फाइनेंस/ पर्सनल) ईसीएल, श्री नीलाद्रि रॉय, डीटी (ऑपरेशन), श्री विनोद, डायरेक्टर, रजक रीजन II, ईसीएल, श्री अभिजीत गंगोपाध्याय, जनरल मैनेजर, सोदपुर एरिया, ईसीएल, श्री अभिजीत कुंडू (सुपरिन्टेन्डेन्ट, माइंस रेस्क्यू स्टेशन, सीतारामपुर), डॉ. शात्याजीत रॉय, डॉ. सोम, श्री दिनेश शर्मा एवं श्री बीएमएस नेता श्री सुरजित पासवान सह अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।