बांग्ला नववर्ष: अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

पश्चिम बंगाल में बंगाली समुदाय के लोग बैसाख महीने के पहले दिन अपना नया साल मनाते हैं। इस दिन बंगाली लोग एक-दसूरे को गले मिलकर शुभो नोबो बोरसो कहकर नए साल की शुभकामनाएं देते हैं।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Poila Baishakh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत एक ऐसा देश है, जहां एक जनवरी के अलावा और भी कई बार नया साल मनाया जाता है। हिंदी कैलेंडर के अनुसार, चैत्र का महीना खत्म होते ही बैसाख का महीना शुरू हो जाता है और पश्चिम बंगाल में बंगाली समुदाय के लोग इसी दिन अपना नया साल मनाते हैं। बंगाल में इसे पोइला बोइशाख या पोइला बोइशाख या पोइला बैसाख कहते हैं जोकि इस बार 15 अप्रैल को है। इस दिन बंगाली लोग एक-दसूरे को गले मिलकर शुभो नोबो बोरसो कहकर नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी इन मैसेज, कोट्स, स्टेटस की मदद से अपने करीबियों को पोइला बोइशाख या पोइला बोइशाख या पोइला बैसाख की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

इस नए साल खुशियों की बरसातें हों

प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों

रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए

सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों

बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,

क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,

बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम,

पोइला बैसाख के जश्न में धूम मचाओ धूम

Happy Bengali New Year 2023

सूर्य का हो तेज आपका, जल जैसी हो शीतलता

मन में घुली हो शहद की मिठास जैसे,

इस पोइला बैसाख आपके लिए हमारी है यही आस,

Happy Bengali New Year 2023

नए वर्ष की नई प्रभा में,

सपने सजाओ जीवन में,

सपनों को पूरा करके दिखाओ,

हर दिन को जियो जीवन में..

Happy Bengali New Year 2023

नया साल आए बन के उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप-पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका चाहने वाला। 

Happy Bengali New Year 2023