एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: TRAI के आदेश के बाद एयरटेल, जियो और वीआई ने अपने यूजर्स के लिए कॉलिंग और SMS वाले रिचार्ज प्लान पेश किए है। एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए थे लेकिन अब एयरटेल ने इस प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। एयरटेल ने अभी हाल ही में केवल कॉलिंग और SMS वाले रिचार्ज प्लान पेश किए थे। इसमें एयरटेल का 499 रुपये वाला प्लान और 1959 रुपये वाला प्लान शामिल था। अब एयरटेल ने इन रिचार्ज प्लान में बदलाव किया हैं।
इन एयरटेल प्लान्स की कीमत पहले 499 रुपए और 1959 रुपए थी लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद इन प्लान्स की नई कीमतें 469 रुपए और 1849 रुपए कर दी गई है। 469 रुपए वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी की तरफ से अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 900 एसएमएस दिए जा रहे हैं। ये प्लान आप लोगों को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। ये प्लान पहले की तुलना 30 रुपए सस्ता हुआ है।
वही 1849 रुपए वाले एयरटेल प्लान के साथ 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, इसके अलावा ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3600 एसएमएस की सुविधा ऑफर करता है। दोनों ही प्लान्स के साथ आपको तीन महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलोट्यून के साथ मिलेगा। इस प्लान की कीमत पहले की तुलना 110 रुपए कम कर दी गई है।