स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी पर गवर्नर शक्तिकांत दास का फोकस महंगाई पर रहा। रेपो रेट को केंद्रीय बैंक ने 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा। आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में कोई बदलाव न करने से आम लोगों की ईएमआई कम होने की संभावना खत्म हो गई। लेकिन आरबीआई ने डिजिटल करेंसी पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब इसका इस्तेमाल ऑफलाइन भी किया जा सकेगा।