टाटा कर्व डार्क एडिशन लॉन्च

टाटा मोटर्स अपनी डार्क एडिशन सीरीज को लगातार आगे बढ़ा रही है। पहले कंपनी ने Harrier (हैरियर), Safari (सफारी), Nexon (नेक्सन) और Punch (पंच) जैसी एसयूवी के डार्क एडिशन लॉन्च किए थे

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Tata Curve Dark Edition Launched

Tata Curve Dark Edition Launched

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टाटा मोटर्स अपनी डार्क एडिशन सीरीज को लगातार आगे बढ़ा रही है। पहले कंपनी ने Harrier (हैरियर), Safari (सफारी), Nexon (नेक्सन) और Punch (पंच) जैसी एसयूवी के डार्क एडिशन लॉन्च किए थे, जिनमें से नेक्सन और पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन भी इस स्पेशल एडिशन में मौजूद हैं। अब इस लाइनअप में एक नया नाम जुड़ गया है Tata Curvv Dark Edition (टाटा कर्व डार्क एडिशन)।  Tata Curvv Dark Edition की शुरुआती कीमत करीब साढ़े 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।