स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को हुए भारी नुकसान में थोड़ी भरपाई मंगलवार को कर ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ के एलान के बाद दुनियाभर के बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट दिखी थी। हालांकि, मंगलवार को वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख दिखा। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 1,089.18 (1.48%) अंक चढ़कर 74,227.08 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 374.25 (1.69%) अंक मजबूत होकर 22,535.85 के स्तर पर बंद हुआ।