स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एक बार फिर से भारतीय रुपए (Indian Rupee) निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर (dollar) की तुलना में रुपए का गिरना बराबर जारी है। पैसे की गिरावट के साथ रिकॉर्ड निचले स्तर (record low) 83.10 पर बंद हुआ। इस गिरावट से जहां महंगाई (Dearness) बढ़ेगी, वहीं विदेशों में पढ़ाई भी महंगी होगी। आयातित वस्तुओं और सेवा की बढ़ती लागत से और रुपए में गिरावट से महंगाई पर दबाव बढ़ेगा।