स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस समय महंगाई आसमान छू रहा रहा है। बीते 2 महीनों से टमाटर की कीमतें लाल बनी हुई हैं। टमाटर(Tomato)के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से इसकी कीमतें एक महीने से अधिक समय से बढ़ी हुई हैं। इसी बिच आज यानि बुधवार को मदर डेयरी पर टमाटर ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। मदर डेयरी(Mother Dairy)ने अपनी सफल खुदरा दुकानों पर बुधवार को टमाटर 259 रुपये(Rupees)प्रति किलो के भाव पर बेचा है।