स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पाकिस्तान (Pakistan) के इकोनॉमिक सर्वे (economic survey) में ये सामने आया था कि गधों (Ass) का निर्यात (export) करके वह कैसे अच्छा खासा पैसे कमा रहा है। पाकिस्तान के बाद अब जॉर्डन (Jordan) के बारे में भी ऐसी ही खबर आ रही है। सऊदी अरब ने जॉर्डन से भेड़ के आयात पर इस साल की शुरुआत में लगाया गया बैन हटा लिया है। इससे जॉर्डन को बड़ा फायदा होगा। जॉर्डन हर साल लगभग 10 लाख भेड़ें (sheep) निर्यात करता है। कृषि मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, कृषि मंत्री ने बताया कि वो सऊदी की तरफ से प्रतिक्रिया और प्रत्यक्ष मदद को महत्व देते हैं, जिसका लोकल भेड़पालन पर पॉजिटिव असर पड़ता है।