अरबपति बने Zomato CEO... शेयर बना रॉकेट तो अचानक इतनी बढ़ गई नेटवर्थ!

41 साल के गोयल अब भारत के सबसे अमीर प्रोफेशनल बन गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 8,300 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। फिलहाल गोयल के पास जोमैटो के 36.95 करोड़ शेयर या 4.24 फीसदी हिस्सेदारी है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
18 SHARE MARKET

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO दीपिंदर गोयल अरबपति (अमेरिकी डॉलर में) बन गए हैं। जोमैटो ने स्मार्टफोन के चलन के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए अपनी तकनीकी को बढ़ाया और अपना ऐप लॉन्च किया। बता दें, जुलाई, 2023 से अभी तक कंपनी के शेयरों में 300 प्रतिशत से अधिक की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई है। इसलिए ही गोयल की कुल संपत्ति 8,300 करोड़ हो गई।

जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल बने अरबपति, जानिए उनकी संपत्ति

41 साल के गोयल अब भारत के सबसे अमीर प्रोफेशनल बन गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 8,300 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। फिलहाल गोयल के पास जोमैटो के 36.95 करोड़ शेयर या 4.24 फीसदी हिस्सेदारी है।