कोरोना से आज थोड़ी राहत! जानें एक्टिव मामले कितने?

सोमवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में रविवार को 7,178 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 69 दिनों के बाद कम हो गई है।

author-image
Sunita Bauri
New Update
corona today

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में आज कोरोना से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। बीते कुछ समय से अक्सर 10 हजार से अधिक रोजाना केस दर्ज किए जा रहे थे, मगर 24 घंटे में कोविड के आज 7 हजार नए केस मिले हैं। सोमवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में रविवार को 7,178 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 69 दिनों के बाद कम हो गई है। आंकड़ों में कहा गया है कि इस दौरान देश में कुल 16 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।