सुप्रीम कोर्ट का फर्जी गिरफ्तारी वारंट दिखाकर लाखो की साइबर ठगी

साइबर अपराधियों (Cyber Criminal) ने सुप्रीम कोर्ट का फर्जी अरेस्ट वारंट भेजकर व्यवसायी दिनेश कुमार को डराया और इसके बाद उनसे अलग-अलग खाते में यह पैसे ट्रांसफर करवा लिए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Fake Warrant 28

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक व्यवसायी दिनेश कुमार को मुंबई के एक मनि लांड्रिंग केस में फसाने का झांसा देकर 90 लाख रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फर्जी गिरफ्तारी वारंट (fake warrant) दिखाकर और मनी लांड्रिंग के केस में फसाने का डर दिखाकर इतनी बड़ी रकम में ठगी कर लिया।

साइबर अपराधियों (Cyber Criminal) ने सुप्रीम कोर्ट का फर्जी अरेस्ट वारंट भेजकर व्यवसायी दिनेश कुमार को डराया और इसके बाद उनसे अलग-अलग खाते में यह पैसे ट्रांसफर करवा लिए। उनके व्हाट्स ऐप पर एक वीडियो कॉल आया और पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति तिलक नगर थाने का पदाधिकारी बताकर उनका बयान दर्ज किया। उसने कहा कि आधार कार्ड पर केनरा बैंक (Canara Bank) में खाता खोला गया है, उस बैंक खाता का इस्तेमाल किसी नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस के लिए किया गया है।